newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IRCTC Tatkal Ticket App: रेल यात्रियों के लिए राहत, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च हुआ एप

IRCTC Tatkal Ticket App: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिसमें ये सुविधा दी गई है कि आप यात्रा करने के लिए जरूरी जानकारी इसमें पहले से ही सेव कर सकते हैं। इससे आपको टिकट बुकिंग के लिए समय बर्बाद करने की जरूरत नही होगी।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी की मुश्किलें दूर करने की लगातार कोशिश कर रही है। एक के बाद सरकार ऐसी योजनाएं और सुविधाएं ला रही है जिससे लोगों का राहत मिले। इसी कड़ी में अब ट्रेनों में तत्काल टिकट हासिल करनें में लोगों को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलने जा रही है। जी हां, अगर आप भी ट्रेन यात्री हैं और आपको भी कई बार तत्काल टिकट करना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, ट्रेन यात्रियों की राहत के लिए एक नया एप लॉन्च किया गया है। ये नया एप तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। इस एप को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराया गया है। अब अगर आपको अचानक से यात्रा करने की जरूरत पड़ती है तो इस एप के माध्यम से आप घर बैठे ही तत्काल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर मौजूद सीट ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। ये एप आपको एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में मौजूद तत्काल टिकट का ब्योरा दिखा देगा। एप की सहायता से ही आप कहीं से भी तत्काल टिकट की बुकिंग भी करा सकेंगे।

Patna To Jaipur Special train

कहां ये करें एप को डाउनलोड

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिसमें ये सुविधा दी गई है कि आप यात्रा करने के लिए जरूरी जानकारी इसमें पहले से ही सेव कर सकते हैं। इससे आपको टिकट बुकिंग के लिए समय बर्बाद करने की जरूरत नही होगी।

एप का नाम कन्फर्म टिकट

सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होगी, वैसे ही टिकट की बुकिंग संभव होगी। जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करेंगे वैसे ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी। हालांकि, ये टिकट वेटिंग भी हो सकता है और कन्फर्म भी। इस एप का नाम कन्फर्म टिकट रखा गया है। यहा बता दें, तत्काल टिकट में भी बर्थ की मौजूदा उपस्थिती के हिसाब से ही सीटें मिलेंगी। आप इसे आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड किया जा सकता है।