newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से शेयर बाजार में कहराम : सेंसेक्स 1200 अंक टूटा, निफ्टी में भी आई गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार बुधवार को भी जारी है। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक बजे 1167.85 अंकों की गिरावट के साथ 29,411.24 कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी लगभग इसी समय 357.15 अंकों की गिरावट के साथ 8609.90 पर कारोबार कर रहा था।

मुंबई।  भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार बुधवार को भी जारी है। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक बजे 1167.85 अंकों की गिरावट के साथ 29,411.24 कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी लगभग इसी समय 357.15 अंकों की गिरावट के साथ 8609.90 पर कारोबार कर रहा था।

bombay stock exchange

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स इसके पहले सुबह 389.75 अंकों की तेजी के साथ 30968.84 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 121.40 अंकों की तेजी के साथ 9088.45 पर खुला था।

Sensex

वहीं शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 32,000 के ऊपर तक उछला,जबकि निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 9,400 के ऊपर तक चढ़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 540.19 अंकों यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 31,930.26 पर कारोबार कर रहा था।