newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: बिटकॉइन में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानिए क्या है बाकि करेंसी के प्राइस

Cryptocurrency: बिटकॉइन फंड्स का AUM 51.9 प्रतिशत बढ़कर 38.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। बिटकॉइन और Ether जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में दर्ज की जा रही तेजी की वजह से ही कम लोकप्रिय टोकन्स के प्राइसेज में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

नई दिल्ली। क्रिप्टोबाजार में हर रोज उतार चढ़ाव देखा जाता है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाने वाली बिटकॉइन के प्राइसेज भी पिछले कुछ सेशन में 47,000 डॉलर से 50,000 डॉलर की रेंज में दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि आज (सोमवार) को इसका प्राइस 48,000 डॉलर से कुछ अधिक पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन पिछले सेशन से इसमें 1.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है, और यह 48,526 डॉलर पर देखा जा रहा था। बिटकॉइन के प्राइस में भी इस साल अभी तक 67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि अप्रैल के महीने में बिटकॉइन 65,000 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा था।

bitcoin, income tax

कार्डानो को छोड़कर लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में कमी ही दर्ज की गई है। कार्डानो लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 2.87 डॉलर पर देखा जा रहा था। कॉइनडेस्क की माने तो ethereum ब्लॉकचेन से लिंक्ड Ether का प्राइस गिरकर  3,212 डॉलर और dogecoin का 1.6 प्रतिशत घटकर 0.28 डॉलर पर था। XRP, स्टेलर और लाइटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में भी कमी आई है।

bitecoin

जुलाई से डिजिटल एसेट इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 57 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, यह लगभग 55 अरब डॉलर पर है। क्रिप्टोकरेंसीज में भी हर दिन की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 46 प्रतिशत से बढ़कर 54.4 करोड़ डॉलर की है। बिटकॉइन फंड्स का AUM 51.9 प्रतिशत बढ़कर 38.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। बिटकॉइन और Ether जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में दर्ज की जा रही तेजी की वजह से ही कम लोकप्रिय टोकन्स के प्राइसेज में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कार्डानो का प्राइस भी इस महीने दोगुना हुआ दर्ज किया जा रहा है। वहीं अब यह तीसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो टोकन बन गया है।