newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency : जानें मार्केट में गिरावट दर्ज होने पर स्मार्ट निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Cryptocurrency: क्रिप्टो मार्केट में बहुत ज्यादा वॉलेटाइल देखा जाता है, ऐसे में यह कहना आसान नहीं होता कि हम बेयर मार्केट में हैं या बेयर मार्केट से बाहर निकल रहे हैं। साधारणतः गिरावट में चल रहे बाजार को बेयर मार्केट तब कहते हैं, जब स्टॉक/कमोडिटी की कीमतें उनकी पिछली ऊंचाई से 20 फीसदी से ज्यादा गिर जाती हैं

नई दिल्ली। हर बाजार की तरह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखा जाता है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव कुछ ज्यादा ही होता है। जो लोग शेयर मार्केट की शब्दावली जानते है उन्हें तो पता ही होगा कि बाजार में उतार-चढ़ाव को बुल (Bull) और बेयर (Bear) कहते हैं। बाजार में वॉलेटिलिटी साल में कभी भी देखी जा सकती है। ऐसे वक्त में सुरक्षित फैसले लेना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है। खासकर उनके लिए जो क्रिप्टो के निवेशक हैं।

bitcoin, cryptocoin, digital money

क्रिप्टो मार्केट में बहुत ज्यादा वॉलेटाइल देखा जाता है, ऐसे में यह कहना आसान नहीं होता कि हम बेयर मार्केट में हैं या बेयर मार्केट से बाहर निकल रहे हैं। साधारणतः गिरावट में चल रहे बाजार को बेयर मार्केट तब कहते हैं, जब स्टॉक/कमोडिटी की कीमतें उनकी पिछली ऊंचाई से 20 फीसदी से ज्यादा गिर जाती हैं, शेयरों पर निगेटिव रिटर्न मिलने लगता है।

cryptocurrency

सही वक्त पर करें निवेश

जिस समय मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही हो, उस टाइम आप कुछ निवेश कर सकते हैं। यह आपकी लॉन्ग टर्म तक मदद कर सकता है। बेयर मार्केट के साथ दिक्कत यह भी होती है कि आपको नहीं पता होता है कि गिरावट कब तक रह सकती है, या फिर कीमतों में कहां तक गिरावट देखी जा सकती है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

क्रिप्टोकरेंसी प्रोफाइल का डाइवर्स रखें

यदि आप अभी तक सिर्फ एक ही करेंसी में निवेश कर रहे हैं, तो बेयर मार्केट में एक्सपेरिमेंट करने का अच्छा मौका मिल सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट आती है।

Cryptocurrency

लॉन्ग टर्म का सोचें

बेयर मार्केट में आप लॉन्ग टर्म की सोचकर निवेशक अच्छा फैसला ले सकते हैं। ऐसे वक्त में जब कीमतें कम हैं और आप उनमें निवेश करते हैं, तो इसका लॉन्ग टर्म में फायदा देखा जा सकता है। ऐसे वक्त में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना ज्यादा फायदे का सौदा नहीं हो सकता।