newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India 2: शार्क नहीं डॉल्फिन हैं.., जज के डील में हो रही देरी के आरोप पर अनुपम मित्तल ने दी सफाई, जिसको सुनते ही भड़के अश्नीर ग्रोवर कही ये बात

Shark Tank India 2: इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमें बिजनेस न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट और इसी महीने कॉन्टेंट क्रिएटर अनमोल शर्मा लगाए आरोपों पर बात करते हैं। शो के जज और शादीडॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल का कहना है कि शो के दौरान की गई डील के पूरा होने में कम से कम एक साल लग जाता है।

नई दिल्ली। बिजनेस रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के दो सीजन बीत चुके हैं…दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया, दिल खोलकर प्यार दिया…करोड़ों की बिजनेस डील्स के दावे किए गए लेकिन इस बीच कुछ खबरें ऐसी आईं जिन्होंने इस शो पर सवाल खड़े कर दिए…मसलन, डील में देरी और टालमटोल वाला रवैया अपनाने को लेकर बीते दिनों भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने भी शार्क टैंक के शार्क्स को डॉल्फिन करार दे दिया था…लेकिन क्या वाकई इस मामले में कोई झोल है ? क्या इस रियलिटी शो में की जाने वाली डील्स सही समय पर अपने अंजाम तक पहुंच पाती हैं या इसमें केवल जनता को धोखा देकर पिचर्स की आंखों में धूल झोंकी जा रही है ? क्या शार्क टैंक के शार्क्स वाकई में डॉल्फिन बन चुके हैं ?

अनमोल शर्मा ने किया ट्वीट

इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमें बिजनेस न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट और इसी महीने कॉन्टेंट क्रिएटर अनमोल शर्मा लगाए आरोपों पर बात करते हैं। शो के जज और शादीडॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल का कहना है कि शो के दौरान की गई डील के पूरा होने में कम से कम एक साल लग जाता है।

भड़के अश्नीर ग्रोवर 

अब अनुपम मित्तल की इस बात पर अशनीर ने जवाब देते हुए कहा कि किसी भी फाउंडर या बिजनेस के लिए डील पूरी होने में एक साल का समय बहुत ज्याादा है। फाउंडर ही नहीं, शार्क भी किसी सौदे के लिए इतना इंतजार नहीं करते हैं। यह कारोबार के लिए भी खराब है। इसी को लेकर अशनीर ने शार्क या डॉल्फिन का उदाहरण देते हए कहा कि यह जल्द फैसले लेत हैं तो जज शार्क हैं और अगर वे इसमें देरी करते हैं तो फिर डॉल्फिन हैं। अब ऐसे में यह सवाल ये उठता हैं कि इन सब आरोपों पर क्या शार्क कुछ कहेगे वो अपना पक्ष किस तरह से रखेंगे।