newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जीएसटी संग्रह बढ़कर जनवरी 2020 में बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये

आर्थिक मंदी के आरोप झेल रही केंद्र सरकार को राहत प्रदान करते हुए जनवरी 2020 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1,10,828 करोड़ रुपये हुआ। इसकी सालाना वृद्धि 8.12 प्रतिशत है।

नई दिल्ली।  आर्थिक मंदी के आरोप झेल रही केंद्र सरकार को राहत प्रदान करते हुए जनवरी 2020 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1,10,828 करोड़ रुपये हुआ। इसकी सालाना वृद्धि 8.12 प्रतिशत है। जीएसटी आने के बाद यह दूसरी बार है जब मासिक राजस्व 1.1 लाख करोड़ रुपये पार गया है और साल में छठी बार एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है।

gstराजस्व गिरावट का सामना कर रही सरकार के लिए यह ऊंचा संग्रह अच्छी खबर है। जनवरी में संग्रहीत कुल जीएसटी 1,10,828 लाख करोड़ रुपये में से सीजीएसटी 20,944 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,224 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 53,013 करोड़ रुपये (आयात से 23,481 करोड़ रुपये समेत) हैं। इस महीने कुल 8,637 करोड़ रुपये सेस है, जिसमें 824 करोड़ रुपये आयात से आया है।

gst rate home
दिसंबर महीने के लिए 31 जनवरी, 2020 तक जीएसटीआर 3बी 83 लाख फाइल किया गया, जो नई कर व्यवस्था में अनुपालन में सुधार दिखाता है। जनवरी महीने के लिए घरेलू लेनदेन से आए जीएसटी राजस्व से पिछले साल इसी महीने में आए राजस्व में 12 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। सरकार ने नियमित सेटलमेंट के तौर पर सीजीएसटी 24,730 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 18,199 करोड़ रुपये तय की है।

जनवरी महीने में नियमित सेटलमेंट के बाद राज्य ने सीजीएसटी से 45,674 करोड़ रुपये और केंद्र ने एसजीएसटी से 46,433 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया