newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GST Effect: आम आदमी पर महंगाई की नई मार, आज से दूध, दही, आटा समेत ये चीजें खरीदने में जेब होगी और ढीली

आज से आटा, मैदा, बेसन, दही, दूध समेत तमाम रोजर्मरा इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी हो गई हैं। बीते दिनों जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई चीजों पर जीएसटी लगाने और कई पर जीएसटी की दर बढ़ाने का फैसला हुआ था। छात्रों को भी पढ़ाई की कुछ जरूरी चीजों पर ज्यादा जीएसटी देनी होगी।

नई दिल्ली। आज से आटा, मैदा, बेसन, दही, दूध समेत तमाम रोजर्मरा इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी हो गई हैं। बीते दिनों जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई चीजों पर जीएसटी लगाने और कई पर जीएसटी की दर बढ़ाने का फैसला हुआ था। आज से लागू हुए इस फैसले के कारण आटा चक्की और दाल पीसने वाली मशीन पर 5 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। इसके अलावा अनाज छांटने की मशीन, डेयरी मशीन, फल और कृषि उपज छंटाई की मशीन, पानी के पंप, साइकिल पंप और सर्किट बोर्ड पर 12 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। जाहिर तौर पर इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है।

dairy products

इनके अलावा पैकेज्ड दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। गैर आईसीयू वाले अस्पताल के 5000 रुपए रोज तक के कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। चेक बुक जारी करने के लिए बैंक अब 18 फीसदी जीएसटी वसूलेंगे। होटल में 1000 रुपए हर रोज के किराए पर भी 12 फीसदी जीएसटी लिया जाएगा। टेट्रा पैक पर जीएसटी को 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया गया है। इंक, एलईडी लाइट्स और लैंप भी अब 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाए गए हैं। मैप, एटलस और ग्लोब पर 12 फीसदी जीएसटी देना होगा। ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, स्किमर्स पर भी 18 फीसदी जीएसटी देय होगा। मिट्टी से जुड़े उत्पादों पर अब 5 की जगह 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। वहीं, चिटफंड देने वाली कंपनियां 12 की जगह 18 फीसदी जीएसटी दर वसूलेंगी।

rice and wheat

नई जीएसटी दरों से कुछ चीजें सस्ती भी होंगी। रोपवे के जरिए यात्रियों और सामान ले जाने पर 18 की जगह 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर ठीक करने वाले उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, बॉडी इंप्लांट, इंट्रा ऑकुलर लेंस पर अब 12 की जगह 5 फीसदी जीएसटी पर मिलेंगे। ईंधन लागत शामिल करने वाले ऑपरेटर्स अब 18 की जगह 12 फीसदी जीएसटी देंगे। सेना के लिए आयात किए जाने वाले कुछ उपकरणों पर केंद्र सरकार जीएसटी नहीं लेगी। सिर्फ राज्य ही जीएसटी लेंगे।