newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rupee at Record Low: रुपए में आई 80.15 की ऐतिहासिक गिरावट, अभी और गिरने का अनुमान

Rupee at Record Low: आज सुबह रूपये में होने वाली 21 पैसे की गिरावट ऐतिहासिक गिरावट है। शुक्रवार के दिन डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह कारोबार के दौरान इसकी गिरावट 80.13 के स्तर तक दर्ज की गई, जो रिकॉर्ड लो स्तर की गिरावट है।

नई दिल्ली। आज सोमवार की सुबह शेयर बाजार के साथ-साथ रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिर कर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज में बढ़ोतरी करने के बयान के बाद सोमवार को डॉलर में मजबूती नजर आई, जिसके कारण रुपया ऑल टाइम लो पर खुला। आज सुबह रूपये में होने वाली 21 पैसे की गिरावट ऐतिहासिक गिरावट है। शुक्रवार के दिन डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह कारोबार के दौरान इसकी गिरावट 80.13 के स्तर तक दर्ज की गई, जो रिकॉर्ड लो स्तर की गिरावट है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है, जो 109.31 के स्तर पर है। IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता के अनुसार, रुपया ऑल टाइम लो पर है, लेकिन इसमें अभी और गिरावट आने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.50 के स्तर तक गिर सकता है, जबकि डॉलर इंडेक्स 112 का स्तर छू सकता है।

जानकारों की मानें तो इस ऐतिहासिक गिरावट के बाद रुपये में अभी और गिरावट आने के आसार नजर आ रहे हैं। मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी का कहना है कि ‘फेडरल चीफ के बयान से डॉलर इंडेक्स के साथ-साथ अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तेजी देखने को मिल रही है। 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 3 प्रतिशत के पार है, जबकि 30 साल के बॉन्ड पर यील्ड 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 3.23 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। रुपया 79.55 के स्तर को मजबूती से तोड़ चुका है और अभी कुछ दिन ये 80.30-80.55 के दायरे में रह सकता है।’

वहीं, कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स, अनिंद्य बनर्जी के अनुसार, ‘रिजर्व बैंक (RBI) की नजर  भी रुपए पर है। वो रुपए में भारी गिरावट नहीं होने देगा। उन्होंने आगे कहा कि रिजर्व बैंक डॉलर के मुकाबले रुपये में अधिक वोलाटिलिटी को भी सपोर्ट नहीं करेगा।’