newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India’s Retail Inflation Drops: आम जनता को महंगाई से मिली राहत, खुदरा महंगाई दर घटकर हुई 4.35 फीसदी

India’s Retail Inflation Drops: नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को सितंबर माह के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा महंगाई दर में कमी की सबसे बड़ी वजह खाद्य पदार्थो के दामों में कमी आना है।

नई दिल्ली। इस महीने खुदरा महंगाई दर घटकर 4.35 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने अगस्त में 5.3 प्रतिशत थी। सितंबर 2021 में महंगाई दर में करीब एक प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को सितंबर माह के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा महंगाई दर में कमी की सबसे बड़ी वजह खाद्य पदार्थो के दामों में कमी आना है।

Pakistan Inflation

अगस्त में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 11.9 प्रतिशत पर पहुंचा

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण जूझ रही अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है। अगस्त 2021 में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स यानी औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 11.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है। औद्योगिक उत्पादन जुलाई के महीने में 11.50 प्रतिशत दर्ज किया गया था। बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण अगस्त 2020 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

हालांकि अब इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स में तेजी से साफ पता चल रहा है कि आर्थिक गतिविधियों में काफी तेजी से सुधार हो रहा है और अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है।