newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Consumer Price Inflation: खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई उछाल, जानिए ताजा रिटेल इंफ्लेशन रेट

Consumer Price Inflation: दालों की हालिया कीमत की बात करें, तो अब यह बढ़कर 20.73 पर आ पहुंची है। इससे पहले नवंबर में यह 20.23 फीसद थी। सब्जियों की महंगाई दर 27.64 फीसद थी। अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में मामूली कमी आई है और ये 9.93 फीसदी रही है जो इसके पहले हफ्ते में 10.27 फीसदी रही थी।

नई दिल्ली। आजादी के सात दशकों के बाद से लेकर अब तक महंगाई एक बड़ा सियासी मसला है, जिसकी वजह से ना जाने कितनी ही सरकारें बनीं हैं और ना जाने कितनी ही सरकारें गिरीं भी हैं। इस बीच महंगाई के मोर्चे से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बारे में आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

यहां जानिए पूरी खबर…

दरअसल, खबर है कि महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसद रहा, जबकि नवंबर में महंगाई दर 5.55 फीसद रहा है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसद रही है , जिसकी वजह से सब्जियों और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमत में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बात अगर सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य महंगाई दर में इजाफा दर्ज किया गया है। खाद्य महंगाई दर 9.53 फीसद रही, जबकि नवंबर में यह महंगाई दर 8.50 फीसद रही।

जानिए दालों की हालिया कीमत

उधर, दालों की हालिया कीमत की बात करें, तो अब यह बढ़कर 20.73 पर आ पहुंची है। इससे पहले नवंबर में यह 20.23 फीसद थी। सब्जियों की महंगाई दर 27.64 फीसद थी। अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में मामूली कमी आई है और ये 9.93 फीसदी रही है जो इसके पहले हफ्ते में 10.27 फीसदी रही थी। मसालों की महंगाई दर 19.69 फीसदी रही है जो इसके पहले महीने में 21.55 फीसदी रही थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में महंगाई को लेकर स्थिति कैसी रहती है। आम जनता को कैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।