newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार के दौर में शेयर बाजार 56 हजार के पार, निफ्टी भी 16000 से ऊपर

Share Market: दरअसल भारतीय शेयर बाजार ने 18 अगस्त को नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। शेयर बाजार ने आज अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स ने 56 हजार का बैरियर भी पार कर लिया। जबकि निफ्टी ने 16000 का स्तर को छू लिया।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। इस महामारी के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर भी देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था कोरोना काल में भी मजबूती से आगे बढ़ रही है। इस बीच अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर एक अच्छी खबर आई है। मोदी सरकार के दौर में पहली बार भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है। दरअसल भारतीय शेयर बाजार ने 18 अगस्त को नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। शेयर बाजार ने आज अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स ने 56 हजार का बैरियर भी पार कर लिया। जबकि निफ्टी ने 16000 का स्तर को छू लिया।

share market

बाजार खुलने के साथ ही 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर चला गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.75 अंक बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 233.74 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 56,026.01 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.60 अंकों (0.35 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,672.20 के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स पर शीर्ष लाभार्थियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस थे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी है।

Share-market-sensex

मालूम हो कि पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,159.57 अंक यानी 2.13 फीसदी का उछाल आया। ज्यादातर कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। अब निवेशकों की नजर वैश्विक रुख पर है। बड़ी गतिविधियों के अभाव में मुख्य रूप से वैश्विक रुख ही घरेलू बाजार को दिशा देगा।