newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India 2: Singh Styled bussiness का आइडिया पहुंचा शार्क टैंक, पीयूष बंसल ने इतनी इक्वीटी के साथ डील की पक्की

Shark Tank India 2: उनकी इस बात को सुनकर शार्क अनुपम बोले कि मैं सरदारों का बहुत आभारी हूं, क्योंकि मेरे जो पिता जी है उन्होंने जब बिजनेस शुरु किया तो वह पगड़ी का कपड़ा बेचते थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी भी एक सरदारनी है।

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 जो कि हर किसी का फेवरेट बन चुका है। इस शो को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे है। वहीं शो के 45वें एपिसोड की बात करें तो इसमें Singh Styled bussiness का आइडिया लेकर दो शख्स पहुंचे। उन्होंने अपने बिजनेस के बारे में बताना शुरु किया। उन्होंने कहा इस बिजनेस में उनके दो चीजों पर फोकस है एक अच्छी क्वालिटी के पगड़ी दिलाना और दूसरा निजि सुविधा के लिए प्रोडक्ट जिसमें दाढ़ी के लिए खासतौर पर प्रोडक्ट होंगे क्योंकि दाढ़ी सीख कम्युनिटी की शान है। उनकी इस बात को सुनकर शार्क अनुपम बोले कि मैं सरदारों का बहुत आभारी हूं, क्योंकि मेरे जो पिता जी है उन्होंने जब बिजनेस शुरु किया तो वह पगड़ी का कपड़ा बेचते थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी भी एक सरदारनी है।

Singh Styled bussiness

Singh Styled bussiness के फाउंडर चरणजीव सिंह और रोहित सरीन ने बताया कि उन्होंने पहले जितनी भी पगड़ी देखी वह पूरी तरह कॉटन नहीं था,कपड़ा मिक्स आ रहा था। साथ ही उसका रंग भी जल्दी फेड हो रहा था। तो चरणजीव सिंह को लगा कि नहीं हम जो बेचेंगे वो पूरी तरह कॉटन होना चाहिए। अमुपम ने फाउंडर से पूछा कि अब यह बिजनेस में अब मार्जिन नहीं बचा है तो इसको इस लेवल पर ले जाकर फिर से ब्रांड करना काफी मुश्किल है। उसके बाद शार्क ने पूछा कि आपका जो बिजनेस है उसमें कितना प्रतिशत इस पगड़ी से आता है।

पीयूष बंसल ने डील की पक्की

इस बात का जवाब देते हुए फाउंडर ने बताया कि उनके बिजनेस को अगर स्पलिट करें तो 40 प्रतिशत पगड़ी का बिजनेस और बाकी 60 प्रतिशत मार्जिन Personal Care Product का बिजनेस है। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने यह बिजनेस 2019 में शुरु किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2019-20 में उन्होंने 12 लाख का बिजनेस किया, फिर साल 20-21 में 14 लाख बिजनेस किया और साल 21-22 की बात करें तो 33 लाख का बिजनेस किया। फाउंडर्स ने शार्क्स से ask 50 लाख पर 5 प्रतिशत इक्विटी का किया लेकिन फिर पीयूष बंसल ने 50 लाख पर 10 प्रतिशत की इक्विटी में डील पक्की की।