newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उपर खुला

घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 200 अंक उपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

मुंबई़। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 200 अंक उपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार आरंभ हुआ।

Sensex
सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स 84.94 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 30721.65 पर जबकि निफ्टी 15.80 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 8997.25 पर कारोबार कर रहा था।

BSE
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से सेंसेक्स 219.43 अंकों की बढ़त के साथ 30,856.14 पर खुला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान 30592.13 तक फिसला।

sensex
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 45.30 अंक चढ़कर 9026.75 पर खुला और 9030.80 तक उठा, लेकिन जल्द ही फिसलकर 8959.70 पर आ गया।