newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zomato के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 30 नहीं, बल्कि 10 मिनट में ही आपकी चौखट पर पहुंचेगा आपका खाना    

Zomato: ध्यान रहे कि इससे पहले यह समयावधि 30 मिनट थी। लिहाजा अपने ग्राहकों को हो रही दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए जोमोटो के कर्ताधर्ता ने समयवाधि को घटाने का फैसला किया है। वहीं, गोयल ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि Zomato का 30 मिनट की औसत डिलीवरी का समय बहुत धीमा है और जल्द ही यह प्रचलन से बाहर हो जाएगा। अगर हम इसे नहीं बदलते हैं, तो कोई और करेगा।”

नई दिल्ली। चलिए…छोड़िए..बाकी टेंशन…क्योंकि अभी हम आपको जिस खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं, उससे जानने के बाद अगर आप भी Zamato से खाना ऑर्डर कराते हैं, तो अब आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया है कि जिसके बारे में जानकर हम खुशी से फूले नहीं समाएंगे। तो जी आपको बताते चलें कि आज Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि अगर अब से आप कुछ जोमेटो के जरिए कुछ भी ऑर्डर करते हैं, तो वो आपकी चौखट में महज 10 मिटन के दरम्यान पहुंच जाएगा।

ध्यान रहे कि इससे पहले यह समयावधि 30 मिनट थी। लिहाजा अपने ग्राहकों को हो रही दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए जोमोटो के कर्ताधर्ता ने समयवाधि को घटाने का फैसला किया है। वहीं, गोयल ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि Zomato का 30 मिनट की औसत डिलीवरी का समय बहुत धीमा है और जल्द ही यह प्रचलन से बाहर हो जाएगा। अगर हम इसे नहीं बदलते हैं, तो कोई और करेगा।”