newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 39 हजार के पार, 1300 से अधिक मौतें

आंध्र प्रदेश में 1525 और कर्नाटक में 598 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 25 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1057 हो गई है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 39 हजार के पार चला गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 39,980 हो गई है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1301 हो गई है। कोरोना से 10,633 मरीज ठीक हो चुके हैं।

maharashtra corona

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बारत में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं राजस्थान में रविवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 31 नए केस सामने आए हैं. जिसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 2803 पहुंच गई है।

Corona Test

आपको बता दें कि कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 521 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 151 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 262 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 203 नए संक्रमित सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2526 हो गई तथा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है और यह आंकड़ा 28 पर पहुंच गया है। राज्य में 1312 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

Coronavirus Kit

आंध्र प्रदेश में 1525 और कर्नाटक में 598 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 25 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1057 हो गई और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुई है। केरल में 498 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।