newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट नहीं हुआ है खत्म, अभी भी स्थिति बनी हुई है गंभीर: WHO

Corona: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे हफ्ते तक बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब 104 से अधिक देशों और क्षेत्रों में कोरोना के डेल्टा वायरेंट पाये गये हैं।

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस ने 12 जुलाई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि कोविड-19 के वायरेंट के फैलाव और वैक्सीन के असंतुलित आपूर्ति से वैश्विक महामारी अभी भी गंभीर बनी हुई है। विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे हफ्ते तक बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब 104 से अधिक देशों और क्षेत्रों में कोरोना के डेल्टा वायरेंट पाये गये हैं। इस वायरेंट के काफी अधिक संक्रमण से विश्व में नये मामलों और मृतकों की संख्या में फिर तेजी आयी है। उन्होंने प्रेस वार्ता में वैश्विक वैक्सीन सप्लाई की असंतुलन और पक्षपात की निंदा की। उन्होंने अमीर देशों से तथाकथित मजबूत खुराक के वैक्सीन न खरीदने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि विश्व भर में वैक्सीन की सप्लाई अत्यंत असंतुलित और अन्यायपूर्ण है। कुछ देश और क्षेत्र मजबूत खुराक के लिए लाखों वैक्सीन खरीद रहे हैं, जबकि अन्य देशों को अपने स्वास्थ्यकर्मियों और सबसे कमजोर समुदायों के लिए वैक्सीन प्रदान करने की क्षमता नहीं है।

corona virus

वहीं भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर भले ही कम हुई हो लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। वहीं मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 31,443 नए केस सामने आए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के मामले 118 दिन के बाद सबसे कम दर्ज किए गए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हो गई। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2,020 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 4,10,784 हो गई है।

Corona Death

वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 49,007 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,00,63,720 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 है।