newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : देश में 22 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, कुल संख्या 29 लाख से अधिक

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि, देश में कोरोना(Corona) के सक्रिय मामले 6 लाख 97 हजार 330 हैं। वहीं इस महामारी से 22 लाख 22 हजार 578 लोग ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से पूरी दुनिया परेशान हैँ। इसके खात्मे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि ये महामारी दो साल में खत्म हो जाएगी। फिलहाल अभी तो इसके वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इन सबके बीच भारत में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के कुल मामले 29 लाख 75 हजार 702 हो चुकी है।

Corona nanomaterial

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 6 लाख 97 हजार 330 हैं। वहीं इस महामारी से 22 लाख 22 हजार 578 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इस जानलेवा बीमारी के चलते 55 हजार 794 लोगों की जान भी जा चुकी है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,878 नए मामले सामने आए और 945 मौतें हुईं।

Corona Test

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(21 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,44,91,073 सैंपल टेस्ट किए गए, ​जिनमें से 10,23,836 सैंपल कल(22 अगस्त) टेस्ट किए गए। जोकि एक रिकॉर्ड है। वहीं रिकवर होने वालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 21 दिनों में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। देश में 74 पर्सेंट से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ”टेस्टिंग के जरिए जल्दी पहचान, प्रभावी इलाज, निगरानी में होम आइसोलेशन और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल केयर और श्रेणीबद्ध नए नीतिगत उपायों की वजह से 21 दिनों में रिकवरी में 100 पर्सेंट की वृद्धि हुई है।” स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 अगस्त को देश में कोरोना को मात दे चुके लोगों की कुल संख्या 10 लाख 94 हजार थी तो 10 अगस्त को यह संख्या बढ़कर 15 लाख 83 हजार हो गई, जबकि 21 अगस्त तक 21 लाख 58 हजार लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।