newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अगस्त में लॉन्च होगी कोरोना की दवा Ciplenza, 68 रुपये होगी एक टैबलेट की कीमत

देश में कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर आई है। भारत की फार्मा कंपनी सिप्ला अगस्त महीने में फैवीपिराविर दवा लॉन्च करने वाली है। जिसका इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज में होगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर आई है। भारत की फार्मा कंपनी सिप्ला अगस्त महीने में फैवीपिराविर दवा लॉन्च करने वाली है। जिसका इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज में होगा। खबरों की माने तो, सीएसआईआर यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने कम लागत में यह दवा तैयार की है।

Corona drug Ciplenza will be launched in August

सिप्ला को डीसीजीआई से यह दवा लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। भारत में सिप्ला इस दवा को ‘सिप्लेंजा’ ब्रांड नाम से लॉन्च करेगी। यह अगस्त के पहले हफ्ते में बाजार में आ जाएगी। इस दवा की एक टैबलेट की कीमत 68 रुपये तय की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिप्ला ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में दवा बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। डीसीजीआई ने देश में आपातकालीन स्थितियों में फैवीपिरावीर की इजाजत दी है, जिससे सिप्ला जल्द कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल के लिए यह उत्पादन लॉन्च करेगी।

jenburkt

खास बात ये है कि कंपनी नई टेक्नोलॉजी के जरिए इस दवा को बना रही है। इससे इस दवा की कीमत काफी कम हो गई है। बहुत कम समय में सिप्ला ज्यादा मात्रा में इस दवा का उत्पादन करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि मूल रूप से जापान की कंपनी फुजी फार्मा ने यह दवा तैयार की है। क्लिनिकल ट्रायल में फैवीपिराविर के अच्छे नतीजे मिले हैं।

corona medicine

कम और मध्यम स्तर के संक्रमण के इलाज में यह दवा कारगर साबित हुई है। सीएसआईआर ने देश में उपलब्ध केमिकल्स का इस्तेमाल करके इस दवा के लिए ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट (एपीआई) तैयार किया। फिर उसने इसे दवा के उत्पादन के लिए सिप्ला को दिया।