newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस से लड़ने में ये दवा है कारगर, सरकार ने इसकी रिटेल बिक्री पर लगाई रोक

कोरोना के इलाज में जरूरी इस दवा का कोई दुरुपयोग ना करे इसके लिए ये रोक लगानी जरूरी थी। मोदी सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के तहत ‘हाइड्रोक्लोरिकसन’ की रिटेल बिक्री पर रोक लगाई है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जारी जंग के बीच इसकी दवाओं को लेकर खूब हाथ-पैर मारे जा रहे हैं, ऐसे में कुछ दवाएं जो पहले से ही बाजार में उपलब्ध हैं उनको लेकर जानकारी मिल रही है कि वो कोरोना से लड़ने में कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में सरकार इन दवाओं की रिटेल बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है।

Coronavirus

हाइड्रोक्लोरिकसन

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज में काम में ली जा रही दवाई ‘हाइड्रोक्लोरिकसन’ की रिटेल बिक्री पर रोक लगा दी है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके COVID-19 के इलाज में प्रयोग हो रही ‘हाइड्रोक्लोरिकसन’ दवाई की रिटेल सेल पर रोक लगाने की जानकारी दी।

coronavirus in india

अब इस दवा को बेचना गैर-कानूनी होगा

बता दें कि ‘हाइड्रोक्लोरिकसन’ दवाई का उपयोग मलेरिया को ठीक करने के लिए होता है। अब मेडिकल स्टोर पर ये दवाई नहीं मिलेगी। अब इसे रिटेल में बेचना गैर कानूनी होगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ‘हाइड्रोक्लोरिकसन’ की रिटेल बिक्री पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह दलील दी है कि देश में COVID-19 की महामारी के चलते परिस्थितियों को देखते हुए हाइड्रोक्लोरिकसन के रिटेल सेल पर रोक लगाई गई है। कोरोना के इलाज में जरूरी इस दवा का कोई दुरुपयोग ना करे इसके लिए ये रोक लगानी जरूरी थी। मोदी सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के तहत ‘हाइड्रोक्लोरिकसन’ की रिटेल बिक्री पर रोक लगाई है।

UP Corona Case

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में पूरे भारत में कोरोना वायरस के कुल 88 मामले सामने आए हैं और अब तक कुल  694 लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से देश में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं।