newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 केस मिले, एक्टिव मामले फिर से 4 लाख पार

Covid-19 in India: हालांकि चिंता की बात ये है कि कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घटने लगी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 38,465 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,07,01,612 हो गई है।

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 43,509 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 640 दर्ज की गई है। हालांकि चिंता की बात ये है कि कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घटने लगी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 38,465 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,07,01,612 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,03,840 है। बता दें कि कोरोना रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 28 जुलाई तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है। 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 45,07,06,257 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 43,92,697 शामिल हैं।