newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में आए एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 49 हजार से अधिक नए मामले

इन आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोरोना के कुल मामले 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है। वहीं इसमें सक्रिय मामले 4 लाख 40 हजार 135 है।

नई दिल्ली।कोरोना की रफ्तार सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इस वायरस की गति हर दिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन जान गंवाने वालों की संख्या 740 रही।

आपको बता दें कि इन आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोरोना के कुल मामले 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है। वहीं इसमें सक्रिय मामले 4 लाख 40 हजार 135 है। राहत की बात ये है कि इस महामारी से ठीन होने वालों की संख्या 8 लाख 17 हजार 209 पहुंच गई है। इसके अलावा इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 30 हजार 601 है।

Covid test

देश में टेस्टिंग को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 23 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,54,28,170 है जिसमें 3,52,801 सैंपलों का टेस्ट किया23 जुलाई को किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 2529 नए मामले सामने आए। एक दिन में सर्वाधिक नए केस आने का यह रिकॉर्ड है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना का नया एपिसेंटर बनती जा रही है। गुरुवार को लखनऊ में 307 नए केस आए, जबकि झांसी में 185, कानपुर में 182, प्रयागराज में 126 और गाजियाबाद में 115 नए केस आए।

corona death

उत्तर प्रदेश में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 35 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1298 है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार से अधिक है, जिसमें अकेले लखनऊ में 3 हजार से अधिक एक्टिव केस है।लखनऊ में अब तक 1864 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।