newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : देश में कुल मामले 48 लाख से अधिक, मौत का आंकड़ा 80 हजार के करीब

वैश्विक स्तर(World Level) पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना(Corona) मामले सामने आए हैं। वहीं, 5,537 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में सामने आए कुल कोरोना मामलों में हर तीसरा संक्रमित मरीज भारतीय है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का हालात को अगर रोज आ रहे मामलों से समझें तो हालत ठीक नहीं है। बता दें कि अब रोजाना 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक दर्ज की जा रही है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92 हजार 071 नए मामले सामने आए और 1,136 मौतें हुई हैं।

Corona Doctors

वहीं देश में अब कोरोना के कुल 48 लाख 46 हजार 428 मामले हो चुके हैं, जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 86 हजार 598 है। वहीं इस महामारी से 37 लाख 80 हजार 108 लोग ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि इस जानलेवा बीमारी की वजह से देशभर में अबतक 79 हजार 722 लोगों की जान जा चुकी है।

Coronavirus

वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल (13 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,72,39,428 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,78,500 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

coronavirus

वैश्विक स्तर पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं, 5,537 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में सामने आए कुल कोरोना मामलों में हर तीसरा संक्रमित मरीज भारतीय है।

बता दें कि विश्व में इस जानलेवा वायरस के कारण 2.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका रहा है जहां 1.94 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1.31 लाख लोगों की जान गई है। इसके बाद भारत का नंबर आता है जहां 79 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। हालांकि, कुल कोरोना मामलों को देखें तो भारत ब्राजील से आगे है। ब्राजील में कुल मामले 43.30 लाख हैं और भारत में यह आंकड़ा 48 लाख के पार जा चुका है।