newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशखबरीः देसी कोरोना वैक्सीन का पटना AIIMS में आज से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुसार, जिन लोगों कि रिपोर्ट ठीक आएगी, उनपर ही वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी। पहली डोज के बाद मरीजों को 2 से 3 घंटों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि पटना के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में 13 जुलाई से कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होने जा रहा है। देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सबकी निगाहें इस ट्रायल पर टिकी हैं।

corona

बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन ने 18 वॉलेंटियर्स को इस ह्यूमन ट्रायल में शामिल होने के लिए चुना है। इससे पहले एम्स ने पटना के लोगों से इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए कहा था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आवेदन पहुंचे थे। एम्स प्रशासन के अनुसार कई लोगों ने इस ह्यूमन ट्रायल में शामिल होने की इच्छा जताई थी। लेकिन एम्स ने 18 लोगों को इस ट्रायल के लिए चयनित किया है। इन सभी की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है।

corona vaccine trial

एम्स के मुताबिक चयनित वॉलेंटियर्स को पहले मेडिकल जांच से गुजरना होगा। यह जांच सोमवार को होगी। इसी जांच के आधार पर ट्रायल की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आइसीएमआर व भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन का मानव परीक्षण के लिए एम्स पटना में 5 विशेषज्ञों की टीम गठित की गई। जो इस परीक्षण की पूरी तरह निगरानी करेंगे।

up corona test kit

आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुसार, जिन लोगों कि रिपोर्ट ठीक आएगी, उनपर ही वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी। पहली डोज के बाद मरीजों को 2 से 3 घंटों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। ट्रायल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मरीजों को इंजक्शन की कुल तीन डोज दी जाएंगी। बता दें कि आईसीएमआर द्वारा पटना एम्स के अलावा देश के 12 संस्थानों में कोरोना वैक्सीन के लिए इस प्रकार का ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है।