newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Recovery Rate: जल्द कोरोना से उबरने के मिलने लगे संकेत, लगातार दूसरे दिन एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटा, रिकवरी रेट 80%

Coronavirus Recovery Rate: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(Health Ministry) रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona)वायरस के 92 हजार 605 मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में अब तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 92 हजार 605 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,133 दर्ज की गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों संख्या अब 54 लाख 00 हजार 620 हो गई है। जिसमें 10 लाख 1 हजार 824 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 86 हजार 752 तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि रोजाना तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राहत की बात ये है कि देश में इस बीमारी से 43 लाख 03 हजार 044 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं शनिवार को ये संख्या 42 लाख 08 हजार 432 थी। रोजाना बढ़ रहे मामलों के बीच रिकवरी के कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जो राहत की खबर है। आपको बता दें कि बढ़ोतरी के बीच अब कुछ ऐसे संकेत नजर आने लगे हैं जिनसे पता चलता है कि भारत में कोरोना संक्रमण अपने ऊपरी स्तर पर है और यहां से और ज्यादा बढ़ने की आशंका कम है।

vaccinecoronavirus

इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ें जारी किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी आई है, वहीं शनिवार के आंकड़ों को देखें तो उनमें एक्टिव मामलों में 3790 की कमी दर्ज की गई थी और आज रविवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो एक्टिव मरीजों की संख्या 3140 घटी है। इसलिए लगातार दो दिन तक एक्टिव मामलों में आने वाली कमी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

Corona case

फिलहाल इसके बाद भी देश में जिस रफ्तार से नए मामले सामने आ रहे हैं वो भी चौंकाने वाले हैं। दुनियाभर में किसी भी देश में रोजोना सामने आने वाले नए कोरोना मामलों में भारत सबसे आगे है। पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.09 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 9.61 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।