newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के कहर को नष्ट करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय है कितनी सजग यहां देखिए

स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस वायरस से निपटने के लिए हेल्थ एडवाइजरी भी जारी कर रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए सैनेटाइजर के इस्तमाल पर जोर दिया गया।

नई दिल्ली। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस से निपटने की लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं। इसके आलावा स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस वायरस से निपटने के लिए हेल्थ एडवाइजरी भी जारी कर रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए सैनेटाइजर के इस्तमाल पर जोर दिया गया और वहां मौजूद लोगों, अश्विनी चौबे, एस जयशंकर, स्मृति ईरानी, हर्षदीप पुरी इत्यादि के हाथों पर सैनेटाइजर का इस्तेमाल करके कोरोनावायरस से बचाव के तरीके भी बताये गए।

s jaishankar

गौरतलब है कि कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन जैसे हालात हैं, हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से लॉकडाउन घोषित नहीं किया गया है बल्कि इस विपदा से निपटने के लिए एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार हर तरह से देशवासियों को इससे सावधान रहने के लिए लगातार संदेश जारी कर रही है और इस वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

smriti irani

वहीं इस वायरस को लेकर दूसरी तरफ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा गुरुवार को बताया कि सांस की गंभीर बीमारी यानी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (एसएआरआई) व इन्फ्लूएंजा जैसे रोग से पीड़ित लोगों के कुल 826 सैंपल की जांच की गई जिनमें से किसी में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

सीएमआर की यह रिपोर्ट बताती है कि देश में अब तक समुदाय स्तर पर कोरोनावायरस का संचार होने की पुष्टि नहीं हुई है। चिकित्सा मामले में देश के शीर्ष अनुसंधान संगठन ने एक बयान में बताया कि समुदाय स्तर पर कोरोनावायरस (कोविड-19) का संचार होने की जांच को परिषद द्वारा लेकर लगातार निगरानी की जा रही है।