newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के इलाज में सबसे प्रभावी दवा रेमडेसिविर, भारत में सस्ते में बनेगी, बस इतनी होगी कीमत

दवा कंपनी Mylan NV ने बताया कि वो गिलियड साइंसेज की कोरोना की एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर का जेनरिक वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 4,800 रूपए होगी, जिसकी कीमत विकसित देशों के मुकाबले 80 फीसदी कम है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच अब इसकी दवा को लेकर अच्छी खबरें भी आने लगी हैं।

corona india

दवा कंपनी मायलिन एनवी ने बताया कि वो गिलियड साइंसेज की कोरोना की एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर का जेनरिक वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 4,800 रूपए होगी, जिसकी कीमत विकसित देशों के मुकाबले 80 फीसदी कम है।

Corona

कैलिफोर्निया स्थित गिलियड ने 127 विकासशील देशों में रेमडेसिविर दवा उपलब्ध कराने के लिए कई जेनेरिक दवा निर्माताओं के साथ लाइसेंसिंग सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। Mylan से पहले दो अन्य भारतीय दवा कंपनियां सिप्ला लिमिटेड और हेटेरो लैब्स लिमिटेड भी पिछले महीने इस दवा का जेनरिक वर्जन लॉन्च कर चुकी हैं।

Truenet machine Corona Test

सिप्ला अपने वर्जन सिप्रेम को 5,000 रुपये से कम कीमत पर देगी, जबकि हेटेरो ने  रेमडेसिविर के अपने जेनरिक वर्जन कोविफोर की कीमत 5,400 रुपये रखी है। गिलियड ने पिछले हफ्ते, विकसित देशों के लिए रेमडेसिविर की कीमत प्रति मरीज पर 2,340 डॉलर रखी और इस बात का करार किया कि वो अगले तीन महीनों में अपनी पूरी दवा अमेरिका को देगी।