newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : मृत्यु दर के मामले में भारत की हालत सबसे बेहतर, वर्तमान में है इतनी फीसद

राहत की खबर ये है कि भारत कोरोना(Corona India) से सबसे कम मृत्युदर वाले देशों में एक है। हालत ये है कि देश में इस संक्रमण के चलते मृत्युदर(Covid19 Mortality) में लगातार गिरावट आ रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के हालात को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में अबतक कोरोना के 26 लाख 47 हजार 664 नए मामले पाए गए हैं। ऐसे में राहत की खबर ये है कि भारत कोरोना से सबसे कम मृत्युदर वाले देशों में एक है। हालत ये है कि देश में इस संक्रमण के चलते मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है।

coronavirus

हालांकि, संक्रमण तेजी से फैल भी रहा है, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो 6 लाख 7 हजार 900 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19 लाख 19 हजार 843 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57 हजार 982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं।

मंत्रालय के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पहुंचने में 23 दिन लगे, ब्राजील में 95 दिन लगे, मेक्सिको में 141 दिन और भारत में 156 दिन। भारत में मृत्युदर 1.93 फीसद है, जो वैश्विक औसत से भी कम है। कोरोना से अमेरिका में मृत्युदर 3.19 फीसद, ब्राजील में 3.33 फीसद, मेक्सिको में 10.89 प्रतिशत और ब्रिटेन में 14.98 फीसद है। भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 72 फीसद हो गई है।

coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को कुल सात लाख 46 हजार 608 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक दो करोड़ 93 लाख नौ हजार 703 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। वर्तमान में 1,469 प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है। इसमें 969 सरकारी और 500 निजी प्रयोगशालाएं हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 944 लोगों की जान गई है। इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 322, तमिलनाडु में 127, कर्नाटक में 114, कर्नाटक में 87, बंगाल और उत्तर प्रदेश में 58-58, पंजाब में 40 और गुजरात में 19 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 19,749, तमिलनाडु में 5,641, दिल्ली में 4,188, कर्नाटक में 3,831 और गुजरात में 2,562 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वालों में 70 फीसद से अधिक वैसे लोग हैं, जो पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे।