newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scary Omicron: विदेश से आए 4 और यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, भारत के इतने करीब पहुंचा Omicron

एक अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एयर फ्रांस की फ्लाइट से बुधवार रात 243 लोग दिल्ली पहुंचे थे। इन सभई का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, लंदन से आई एक फ्लाइट में 195 यात्रियों में से 1 और शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला।

नई दिल्ली। भारत में विदेश से आए 4 और यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही विदेश से आने वाले 10 लोगों में अब तक कोरोना मिला है। चारों यात्री दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां कोरोना टेस्ट से पता चला कि इन्हें वायरस ने अपनी चपेट में ले रखा है। इस बीच, कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत के काफी करीब पहुंच चुका है। इस वैरिएंट के मरीज संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में मिले हैं। यूएई और भारत के बीच की हवाई दूरी करीब 2100 किलोमीटर है। एक अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एयर फ्रांस की फ्लाइट से बुधवार रात 243 लोग दिल्ली पहुंचे थे। इन सभई का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, लंदन से आई एक फ्लाइट में 195 यात्रियों में से 1 और शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला। इन सभी के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं। ताकि पता किया जा सके कि कहीं ये लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से ग्रस्त तो नहीं हैं। दोनों फ्लाइट्स के बाकी यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है।

मंगलवार से सरकार ने एट रिस्क देशों से आने वाले सभी यात्रियों के कोरोना टेस्ट जरूरी किए थे। तबसे अब तक 8 यात्री कोरोना से ग्रस्त मिले हैं। 2 अन्य यात्रियों को कोरोना जैसे सिम्पटम थे। सभी को दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इस हॉस्पिटल में एक वार्ड खास तौर पर कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व है।CORONA VIRUS

केंद्र सरकार के मुताबिक एट रिस्क देशों की संख्या 11 है। इनमें ब्रिटेन समेत यूरोप के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल शामिल हैं। इन देशों से आने वालों का कोरोना टेस्ट हर हाल में कराने के निर्देश हैं। टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद ही इन यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर आने की इजाजत है।