newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गिलियड का रेमडेसिवीर को लेकर बड़ा दावा, कहा कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा बढ़ा

इस समय पूरी दुनिया में कोविड-19 जैसी घातक महामारी का प्रकोप झेल रही है। कोरोना की वैक्सीन और दवा के निर्माण में भी दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे है। ऐसे में गिलियड साइंसेज कंपनी ने एंटीवायरल दवा रेमडेसिवीर को लेकर एक दावा किया है।

नई दिल्ली। इस समय पूरी दुनिया में कोविड-19 जैसी घातक महामारी का प्रकोप झेल रही है। कोरोना की वैक्सीन और दवा के निर्माण में भी दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे है। ऐसे में गिलियड साइंसेज कंपनी ने एंटीवायरल दवा रेमडेसिवीर को लेकर एक दावा किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक एंटीवायरल दवा रेमडेसिवीर से कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा बढ़ा है।

vaccinecoronavirus

दरअसल, गिलियड ने शुक्रवार को कहा कि एक लेट-स्टेज अध्ययन के अतिरिक्त आंकड़ों से पता चला है कि इसके एंटीवायरल रेमडेसिवीर ने क्लिनिकल रिकवरी में काफी सुधार किया है और कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों में मृत्यु का जोखिम भी कम हुआ है। कंपनी की ओर से कहा गया कि संभावित क्लिनिकल ट्रायल्स में इस खोज की पुष्टि की आवश्यकता है।

corona vaccine trial

इसके अलावा गिलियड ने कहा कि एक लेट-स्टेज चरण के अध्ययन में इलाज कराने वाले 312 मरीजों के डेटा का विश्लेषण किया और अध्ययन में उसी तरह की विशेषताओं और रोग की गंभीरता के साथ 818 मरीजों की अलग तरह से परीक्षण किया गया। कंपनी ने कहा कि इसके लेट-स्टेज अध्ययन के विश्लेषण से पता चला कि रेमडेसिवीर से उपचार किए जा रहे 74.4% मरीज 14 दिनों में ठीक हो गए, जबकि आमतौर पर यह दर 59.0 फीसदी रहा था।

corona logo

वहीं, विश्लेषण में रेमडेसिवीर के साथ इलाज किए गए मरीजों की मृत्यु दर 14 दिन में 7.6 फीसदी रही, जबकि रेमडेसिवीर के बिना इलाज किए जा रहे रोगियों में मृत्यु की दर 12.5 फीसदी थी। कोरोना संकट के दौर में गिलियड कंपनी के शेयर में उछाल देखा जा रहा है और 2 फीसदी की वृद्धि के साथ 76.14 प्रति डॉलर हो गया।