newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 46 हजार से अधिक, 1568 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 3900 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 195 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 12 हजार 727 लोग ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के प्रकोप का आलम ये है कि इस जानलेवा महामारी की वजह से अबतक इसके 46 हजार से अधिक मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार की सुबह तक देशभर में कोरोना के 46433 मरीज हो चुके हैं। इसके अलावा इस वायरस से देशभर में मरने वालों की संख्या 1568 हो गई है।

Corona

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 3900 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 195 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 12 हजार 727 लोग ठीक हो चुके हैं।

Corona Update

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4898 तक जा पहुंची है। 64 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। वहीं, मुंबई में बीते 24 घंटे में 510 नए केस सामने आए हैं, जबकि 18 की कोरोना से मौत हो चुकी है। मुंबई में वायरस अबतक 361 की जान ले चुका है और 9310 लोग संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 500 के पार जा चुका है और 583 लोगों की मौत हो चुकी है।