newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: अगर आपने ली है कोरोना वैक्सीन की 2 डोज, तो जल्दी ही मिल सकती है आपको ये छूट

Corona Vaccine: अब भी तमाम राज्य बिना नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के दूसरे राज्यों के लोगों को अपने यहां नहीं आने दे रहे। जबकि, तमाम लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे राज्य वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बावजूद लोगों से 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगते हैं।

नई दिल्ली। अगर आपने कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगवा ली है, तो मोदी सरकार जल्दी ही देशभर में आपको बड़ी छूट देने जा रही है। वैक्सीन की पूरी डोज लगवा लेने वालों को देश में कहीं भी जानने की छूट मिलने जा रही है। ऐसे लोगों से आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। बुधवार को मोदी सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने इस बारे में एक चिट्ठी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखी है। इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने पूरी तरह वैक्सीनेशन करा लिया है, उनसे आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट न मांगने का वे फैसला करें। मंत्रालय ने कहा कि देश में अलग-अलग राज्यों ने अपने हिसाब से नियम बनाए हैं, लेकिन नियम एक जैसे ही होने चाहिए। पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने 9 अगस्त को लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी थी। अब भी तमाम राज्य बिना नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के दूसरे राज्यों के लोगों को अपने यहां नहीं आने दे रहे। जबकि, तमाम लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे राज्य वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बावजूद लोगों से 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगते हैं।

j kishan reddy

पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक हाल ही में पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के साथ एक बैठक हुई थी। इन संस्थाओं का कहना था कि राज्यों में अलग-अलग नियम की वजह से उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है। मंत्रालय के अफसरों के मुताबिक बैठक में राज्यों से भी बात की गई थी और पूरी तरह वैक्सीन लगवा चुके लोगों पर आरटी-पीसीआर की पाबंदी न लगाने के लिए कहा गया था। राज्य इस पर राजी भी थे, लेकिन अब तक उन्होंने नियमों में बदलाव नहीं किया है।

Coronavirus

दरअसल, एक रिसर्च से पता चला है कि वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भले ही कोरोना न हो, लेकिन वे वायरस को कैरी करके दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे में तमाम राज्य कोरोना की तीसरी लहर का खतरा जानकर वैक्सीन सर्टिफिकेट के आधार पर ही लोगों को आजादी से आने और जाने नहीं दे रहे हैं।