newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार नए मामले, पुणे में 1 लाख लोग हैं संक्रमित

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 3963 लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10,000 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में संक्रमण के कुल मामले एक लाख तक पहुंच गए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.50 लाख से ज्यादा हो गई है। इस मामले में पुणे और ठाणे मुंबई से आगे हो गए हैं।

Corona nanomaterial
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को पहली बार एक दिन में सबसे अधिक 11,147 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को आए 10,320 नए मामले उससे कम है। वायरस से और 265 मौतें हुई हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 14,994 हो गई है। कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 422,118 हो गई है। ये दोनों आंकड़े देश में सबसे ज्यादा हैं।

Coronavirus

इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 3963 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कोरोना के कुल 1,35,598 केस हैं। वहीं झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 460 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 10,488 तक पहुंच गई है। जिसमें से 4,176 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 104 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।

corona kit

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु ने भी 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। राज्य में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जबकि बाकी दिनों में कुछ छूट मिलेगी। हालांकि, स्कूल-कॉलेज सिनेमा हॉल, जिम और धार्मिक आयोजनों पर अभी पाबंदी बरकरार रहेगी।