newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare: देश में Omicron के पहले मरीज की मौत, बीती रात तक 412 और केस आए सामने

52 साल का मरीज नाइजीरिया से लौटा था। उसे पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम इलाके के यशवंतराव चव्हाण हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जहां 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। वहीं, देश में गुरुवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या और बढ़ गई। 412 नए मरीज सामने आए।

नई दिल्ली/मुंबई। देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत होने की खबर है। 52 साल का मरीज नाइजीरिया से लौटा था। उसे पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम इलाके के यशवंतराव चव्हाण हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जहां 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। वहीं, देश में गुरुवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या और बढ़ गई। 412 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 1193 हो गई। वहीं, कोरोना के नए मरीज भी लगातार मिल रहे हैं। गुरुवार को मुंबई में 3671 और दिल्ली में 1313 कोरोना मरीज मिले।

corona

ओमिक्रॉन के प्रसार की बात करें, तो गुरुवार रात तक महाराष्ट्र में 198 नए मरीज मिले। इनमें से सिर्फ मुंबई में ही 190 नए केस हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 263 मरीज मिले हैं। गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 ओमिक्रॉन केस हैं। हालात की गंभीरता के कारण गुजरात सरकार ने घरों और स्कूलों में जाकर 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का फैसला किया है। सरकार ने ये फैसला भी किया है कि वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही हिस्सा ले सकेंगे।

Coronavirus

हालात इतने गंभीर बन रहे हैं कि सरकार चिंता में है। खासकर तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को देश में 33 दिन के बाद कोरोना के एक दिन में 10000 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी के आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन के मरीज दो से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं। तमाम विशेषज्ञों ने कहा है कि इस वैरिएंट के पीक के वक्त देश में हर रोज 20 लाख तक मरीज मिल सकते हैं। फिलहाल बीमारी के लक्षण हल्के बताए जा रहे हैं, लेकिन पुणे में हुई मौत से साफ हो रहा है कि को-मॉर्बिडिटी वाले लोगों पर ओमिक्रॉन कहर बरपा सकता है।