newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 in India: लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम आए कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 92 हजार नए संक्रमित

Covid-19 in India: बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 92,596 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2,219 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थमते दिखाई दे रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामले एक लाख से कम आए है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 92,596 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2,219 लोगों की मौत हुई है। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या3,53,528 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 12,31,415 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,62,664 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 2,75,04,126 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,90,58,360 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।