newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: कोरोना के नए मामले 2.45 लाख पार, हालात काबू में करने के लिए PM मोदी आज करेंगे बैठक

इससे पहले मोदी ने रविवार को हालात की समीक्षा के लिए अफसरों के साथ बैठक की थी। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी राज्यों में तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा था। इसके अलावा ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित रखने पर भी मोदी ने जोर दिया था।

नई दिल्ली। देश में जिस तरह कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ रहा है, उससे निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर मैदान में उतरना पड़ा है। मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक कर कोरोना से निपटने की रणनीति बनाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक शाम करीब साढ़े 4 बजे होने वाली है। इससे पहले मोदी ने रविवार को हालात की समीक्षा के लिए अफसरों के साथ बैठक की थी। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी राज्यों में तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा था। इसके अलावा ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित रखने पर भी मोदी ने जोर दिया था। बैठक के बाद सभी राज्यों को केंद्र ने लिखकर निर्देश दिए थे कि वे अपने यहां अस्पतालों में बेड और मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार कर लें।

Coronavirus

अब बात कोरोना की कर लेते हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल में तो सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं, लेकिन बाकी राज्यों में भी हालात लगातार खराब होते दिख रहे हैं। बुधवार देर रात तक देश में 2.45 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल चुके थे। जबकि, त्रिपुरा का आंकड़ा इसमें नहीं जुड़ा है। इसके अलावा ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4800 को पार कर चुकी है। देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन ने पैर पसारे हैं। सबसे पहले विदेश से आए यात्रियों में ये वैरिएंट मिला था। इसके बाद जो लोग विदेश नहीं भी गए, उनमें भी वैरिएंट मिल रहा है। इस वैरिएंट से अब तक 2 लोगों की जान गई है।

corona viral

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि राजधानी में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण हो गया है। बुधवार को जैन ने कहा कि राजधानी में अब कोरोना फैल चुका है और सरकार मान रही है कि हर व्यक्ति कोरोना से ग्रस्त है। इससे पहले जैन ने दावा किया था कि 80 फीसदी सैंपल की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट ही मिल रहा है। इस वैरिएंट के भी दो अलग-अलग रूप हैं। इनमें से एक रूप के मरीज पश्चिम बंगाल में भी बड़ी तादाद में मिल रहे हैं।