newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तमिलनाडु : 10वीं कक्षा की परीक्षा हुई रद्द, छात्रों को अगली कक्षा में किया गया प्रमोट

करोना का प्रकोप इस समय पूरा झेल रहा है। जिसको देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को ले कर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है।

चेन्नई। करोना का प्रकोप इस समय पूरा झेल रहा है। जिसको देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को ले कर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है।

कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की। कक्षा 11 के उन विषयों की परीक्षा जो पहले नहीं हो पाई थी, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई और कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महामारी विशेषज्ञों की राय के मुताबिक आने वाले समय में इनके शीघ्र कम होने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसलिए छात्रों के माता पिता और विषाणु के प्रसार की गति को ध्यान में रखते हुए 15 जून से होने वाली कक्षा दस की परीक्षाओं और कक्षा 11 के कुछ विषयों की लंबित परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडु में 8 जून को सुबह 9.30 बजे तक,कोरोना केसों की गिनती 31,667 थी। जो महाराष्ट्र के 85,975 के बाद देश में किसी राज्य का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।