newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एबीवीपी ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में आजादपुर, राजौरी गार्डन, जगतपुर चौक, सिग्नेचर ब्रिज शरणार्थी शिविर आदि स्थानों पर स्थित झुग्गियों तथा सड़क पर दिखे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच गर्म कपड़े तथा कंबल आदि वितरित किए।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में आजादपुर, राजौरी गार्डन, जगतपुर चौक, सिग्नेचर ब्रिज शरणार्थी शिविर आदि स्थानों पर स्थित झुग्गियों तथा सड़क पर दिखे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच गर्म कपड़े तथा कंबल आदि वितरित किए। अभाविप दिल्ली के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशुतोष सिंह ने बताया की लगातार पड़ रही ठंड के मद्देनजर अभाविप कार्यकर्ताओं ने लोगों से आह्वान किया है जो कपड़े या कंबल आदि उनके उपयोग में न आ रहे हैं उन्हें दान में दे दें। साथ ही नए कंबलों व कपड़ों आदि का वितरण भी हो रहा है।

ABVP

आजादपुर के पास स्थित एक बस्ती में कंबल वितरण कार्यक्रम में अभाविप की त्री नगर इकाई के संयोजक सागर ने कहा,” दिल्ली में इस बार कई दिन पहाड़ी ‌क्षेत्रों से भी अधिक तापमान चला गया ऐसे में हम छात्रों ने चंदा इकट्ठा कर नए कंबल लिए और जरूरतमंदों लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं। जिन बस्तियों में हम लोग वस्त्र वितरण के लिए गए वहां हमने देखा की बड़ी संख्या में लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत है। हम क्लोथ कलेक्शन ड्राइव चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता के लिए प्रयास कर रहे हैं। ”

ABVP

इसी तरह राजौरी गार्डन के पास स्थित रघुवीर नगर बस्ती में जरूरतमंदों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजधानी कॉलेज इकाई के छात्रों ने कपड़े वितरित किए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अन्य विभिन्न इकाइयों के छात्र भी क्लोथ कलेक्शन ड्राइव चलाकर कपड़े एकत्रित कर रहे हैं फिर उन्हें धुलवाकर अलग-अलग जगहों पर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है।