newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BHU: कोरोना के केस बढ़ने पर बीएचयू ने ऑफलाइन कक्षाएं की निलंबित

BHU: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अगले आदेश तक सभी ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित कर दिया है। यह फैसला कोविड (Corona) मामलों में उछाल को देखते हुए लिया गया है।

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अगले आदेश तक सभी ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित कर दिया है। यह फैसला कोविड (Corona) मामलों में उछाल को देखते हुए लिया गया है। ऑनलाइन मोड में कक्षाएं जारी रहेंगी।

BHU

बीएचयू प्रवक्ता के अनुसार, सभी छात्रों को अपने घरों में लौटने की सलाह दी गई है और परिसर में किसी भी प्रकार के होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वाराणसी में कोविड मामलों के बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया।

Coronavirus

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 40,715 मामले दर्ज हुए हैं।