newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Panchayat Sahayak Recruitment : यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती के लिए प्रक्रिया पूरी, जल्द जारी हो सकती है मेरिट लिस्ट

UP Panchayat Sahayak Recruitment: यूपी  ग्राम पंचायत में सहायक भर्ती के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की गई हैं, जिसके तहत ग्राम पंचायत सहायक के 58, 189 पदों के लिए भर्ती की जानी है। जिसके लिए प्रक्रिया भी फाइनल की जा चुकी है।

नई दिल्ली। यूपी  ग्राम पंचायत में सहायक भर्ती के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की गई हैं, जिसके तहत ग्राम पंचायत सहायक के 58, 189 पदों के लिए भर्ती की जानी है। जिसके लिए प्रक्रिया भी फाइनल की जा चुकी है। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी पंचायतीराज निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर इन भर्तियों की जानकारी ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि निदेशालय की ओर के चयनित किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट भी इस आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।  संभावना यह भी जताई जा रही है कि 8 सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 के बीच चयनित अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट की घोषणा की जा सकती है।

Jobs

वहीं इस मामले में सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची हर पंचायत भवन पर भी जारी की जाएगी। तो वहीं मैनपुरी जिले में 8 सितंबर को 549 अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायतों में नियुक्ति पत्र दिए जानें की संभावना जताई जा रही है। पंचायतीराज निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इन चयनित अभ्यर्थी की पूरी डिटेल अपलोड की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों को भी 33 फीसदी तक आरक्षण दिया जा रहा है।

gvt job

अभ्यर्थियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित पंचायत में दो माह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिसमें पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के कार्य, उनके अधिकार और जिम्मेदारियों के बारे में  जानकारी दी जाएगी। इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया गया है।