newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

10वीं-12वीं के लिए BHEL में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें आवेदन

अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, बता दें, कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भोपाल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ITI ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।

नई दिल्ली। अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, बता दें, कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भोपाल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ITI ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। भेल भोपाल कुल 550 रिक्तियां भर रहा है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरे जाएंगे।

आपको बताते चलें कि भेल ट्रेड अपरेंटिस एप्लिकेशन 06 जनवरी 2020 को शुरू किया गया है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार BHEL अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले BHEL आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेज प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 06 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2020
दस्तावेज प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2020

पदों का विवरण-

आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस – 260 पद

फिटर – 140

टर्नर – 35

इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) – 6

मैकेनिक मोटर वाहन – 6

मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10

मेसन- 8

पेंटर (सामान्य) – 5

इलेक्ट्रीशियन – 140

वेल्डर – 45

ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) – 10

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) – 70

प्लम्बर – 610

बढ़ई – 8

शैक्षिक योग्यता-

10वीं पास और 12वीं पास पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

jobs
ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल ( https://ncvtmis.gov.in ) पर पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवार अपने दस्तावेजों को पता- बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक डाक द्वारा भी भेजें ।