newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

12th Board Result: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा था जवाब, कैसे 12वीं के छात्रों का करेंगे भविष्य निर्धारण, ये है फॉर्मूला

12th Board Result: सीबीएसई (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने आज 12वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट (12th Board Result) तैयार करने का फार्मूला घोषित कर दिया है।

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने आज 12वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट (12th Board Result) तैयार करने का फार्मूला घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा के लिए, टर्म परीक्षा में 5 पेपरों में से 3 में से सर्वश्रेष्ठ अंकों पर विचार किया जाएगा। बारहवीं कक्षा के लिए, यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा।

cbse

नए फॉमूले के मुताबिक, मूल्यांकन के लिए जिन 3 विषयों में छात्र ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। सीबीएसई ने इस फॉर्मूले पर पहुंचने के लिए अपने पिछले कई सालों के डेटा को खंगाला कि बच्चे के प्रदर्शन पर कितना फर्क आता है और इसके बाद इस फॉर्मूले पर पहुंचे हैं।

बारहवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट एवं अंक देने का फॉर्मूला बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विपिन कुमार समेत 12 व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

वहीं, छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के प्रेक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। सीबीएसई के जिन स्कूलों ने अभी तक बोर्ड को प्रैक्टिकल और आंतरिक समिट नहीं किए हैं, वे अब 28 जून तक यह अंक सीबीएसई के साथ साझा कर सकते हैं। ऐसे सभी स्कूल, जिन्होंने अभी तक प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट जमा नहीं किया है, वे ऑनलाइन माध्यमों से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कोई भी ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकती।