newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के परिजनों के लिए खुशखबरी, फीस में 15% कटौती का आदेश

Delhi: आपको बता दें, कोरोना काल के कारण लोगों की नौकरियां खतरें में पड़ गई थी जिसके कारण बच्चों की स्कूल फीस का बोझ लोगों के लिए गले की फांस बना हुआ था लेकिन सरकार के इस कदम के बाद प्राइवेट स्कूलों में पड़ रहे बच्चों के परिजनों को थोड़ी राहत मिलेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार (CM Arvind Kejriwal) ने बच्चों के परीजनों को बड़ी राहत देने वाला ऐलान किया है। बता दें, गुरुवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी प्राइवेट स्कूलों में ली जा रही फीस को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें परीजनों से ली जा रही फीस को 15 % तक कम करना होग। सरकार के इस फैसले से बच्चों के अभिभावकों को तो राहत मिली है लेकिन प्राइवेट स्कूलों की मुश्किलें बढ़ गई है।

CM Arvind Kejriwal

आपको बता दें, कोरोना काल के कारण लोगों की नौकरियां खतरें में पड़ गई थी जिसके कारण बच्चों की स्कूल फीस का बोझ लोगों के लिए गले की फांस बना हुआ था लेकिन सरकार के इस कदम के बाद प्राइवेट स्कूलों में पड़ रहे बच्चों के परिजनों को थोड़ी राहत मिलेगी।

स्कूलों को फीस में करनी होगी कटौती

दिल्ली सरकार का ये आदेश बीते साल के शैक्षणिक सत्र यानी 2020-2021 के लिए लागू होगा। अपने आदेश में सरकार ने फीस में कटौती का ही नहीं बल्कि ये भी आदेश देते हुए कहा है कि जिन स्कूलों ने परिजनों से अधिक फीस वसूली है उन्हें वो पैसे बच्चों के परीजनों को लौटाने होंगे या फिर अगली फीस में उन पैसों को एडजस्ट करना होगा।

manish sisodiya

आपको बता दें, प्राइवेट स्कूलों में ली जा रही बढ़ी हुई फीस को लेकर उठाए गए कदम पर तर्क देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं पेरेंट्स के लिए बहुत बड़ी राहत होगी। साथ ही उन पेरेंट्स को भी राहत मिलेगी जिन्हें स्कूल मैनेजमेंट बकाया फीस का भुगतान न करने के आधार पर स्कूल की किसी भी गतिविधि में छात्रों को भाग लेने से रोक रहे थे।