newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, विभिन्न क्षेत्रों के कई पदों पर निकलीं वेकेंसी

Government Job: बैंक से लेकर पशुपालन तक कई पद खाली पड़े हैं, ऐसे में सरकार ने कई क्षेत्रों में जबरदस्त वेकेंसियां निकाली हैं। इसके अलावा स्कूल के छात्रों के लिए भी अपडेट है, तो किन क्षेत्रों में निकली हैं ये भर्तियां और स्कूली छात्रों के लिए क्या खबर है, आइये जानते हैं।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओँ के लिए खुशखबरी..। बैंक से लेकर पशुपालन तक कई पद खाली पड़े हैं, ऐसे में सरकार ने कई क्षेत्रों में जबरदस्त वेकेंसियां निकाली हैं। इसके अलावा स्कूल के छात्रों के लिए भी अपडेट है, तो किन क्षेत्रों में निकली हैं ये भर्तियां और स्कूली छात्रों के लिए क्या खबर है, आइये जानते हैं।

जल्द जारी किए जांएगे 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्दी ही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने वाला है। जो छात्र इस वर्ष CBSE टर्म-2 की परीक्षा में बैठने वाले हैं, वो अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, यहां से वो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी यहां से पता कर सकते हैं।

बंधन बैंक ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के  पदों पर निकाली भर्तियां

बंधन बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के विभिन्न शहरों में कुल 39 खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल, ncs.gov.in पर जाकर 29 अप्रैल 2022  तक आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों से सम्बन्धित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार बंधन बैंक के एचआर डिपार्टमेंट से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए एनसीएस पोर्टल पर एचआर अभिनव – मोबाइल नंबर 9748330338 पर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18-29 वर्ष निर्धारित की गई है।

राजस्थान के पशुपालन विभाग में भर्तियां निकलीं कई वेकेंसियां

राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक के 1136 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें से 155 पद टीएसपी एरिया और 981 पद नॉन टीएसपी एरिया के लिए हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना आवश्यक है। आवेदन के लिए उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित की गई है।

BECIL ने 300 से ज्यादा पदों पर निकाली रिक्तियां

BECIL यानि ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, जो भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की एक मिनी रत्न कंपनी है, ने ऑफिस असिस्टेंट के 200 पदों और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 178 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा चयनित कैंडिडेट्स की तैनाती दिल्ली विकास प्राधिकरण में की जाएगी। उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 45 होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।