newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2021: 10वीं पास को हरियाणा विधानसभा में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां पढ़े डिटेल

Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2021: 10वीं पास छात्रों के लिए एक अच्छी खबर हैं। अगर आपके पास 10वीं की डिग्री है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा विधानसभा ने कई पदों पर भर्तियां (Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2021) निकाली हैं।

नई दिल्ली। 10वीं पास छात्रों के लिए एक अच्छी खबर हैं। अगर आपके पास 10वीं की डिग्री है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा विधानसभा ने कई पदों पर भर्तियां (Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2021) निकाली हैं। जिसके लिए आपको हरियाणा विधानसभा की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

students

हरियाणा विधानसभा ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें टेलीफोन अटेंडेंट, टेलीफोन ऑपरेटर, क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक टेलीफोन ऑपरेटर के 1, टेलीफोन अटेंडेंट के भी 1 पदों पर भर्तियां की जाएगी। वहीं, हिंदी टाइपिस्ट के 1 और र्क्लक के 2 पदों पर नियुक्ति होंगी। उम्मीदवारों को इस बता का ध्यान देना होगा कि आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती न करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई गई ओट उसे रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

हरियाणा विधानसभा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो https://haryanaassembly.gov.in/ है। इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें। फिर सभी दस्तावेजों के साथ सचिव, हरियाणा विधानसभा सचिवालय, चंडीगढ़ को लास्ट डेट यानी 15 अप्रैल 2021 के भीतर जमा कर दें।