newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिमाचल प्रदेश : स्कूल की छुट्टियां बढ़ी, कोरोना के कारण लिया गया फैसला

देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। बता दें छुट्टियां बढ़ाने का आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिया गया है। उनके आदेश के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूलों में छुट्टियां 15 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई हैं।

शिमला। देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। बता दें छुट्टियां बढ़ाने का आदेश उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिया गया है। उनके आदेश के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूलों में छुट्टियां 15 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश में वायरस को रोकने के लिए सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, कई स्कूलों ने लॉकडाउन के बीच गर्मियों की छुट्टी घोषित कर दी थी। इससे पहले, रोकथाम क्षेत्रों में गृह मंत्रालय ने 30 जून तक गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) करवाने की तैयारियों में जुट गया है। प्रदेश भर में टेट करवाने के लिए एनओसी प्राप्त करने के लिए शिक्षा बोर्ड सरकार को पत्र लिखा है। सरकार से मंजूरी मिलते ही शिक्षा बोर्ड टेट का शेड्यूल जारी कर देगा।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश भर में टेट के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। शिक्षा बोर्ड सभी टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन मेडिकल), पंजाबी, उर्दू, जेबीटी और शास्त्री आदि विषयों के टेट का आयोजन करता है।