newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: एचपीयू ने घोषित किया स्नातक डिग्री कोर्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने 17 अगस्त से 20 सितंबर तक ली स्नातक डिग्री कोर्स (Bachelor Degree Course) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट (sixth semester exam results) जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने 17 अगस्त से 20 सितंबर तक ली स्नातक डिग्री कोर्स (Bachelor Degree Course) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट (sixth semester exam results) जारी कर दिया है। एचपीयू ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किये है। उम्मीदवार नतीजों को ऑनलाइन जाकर और कॉलेज के दिए गए लॉगइन आईडी से देख पाएंगे।

himachal university

इस परीक्षा के अंतिम सेमेस्टर में करीब 37 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें अभी तीन कोर्सों बीबीए, बीसीए और शास्त्री के नतीजे आना बाकी है। यूजी के नतीजों के आधार पर ही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश की मेरिट तैयार होगी। 20 अक्तूबर तक विवि के एडमिशन पोर्टल से पीजी में प्रवेश को आवेदन करने वाले छात्र अपने अंक अपडेट कर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीए का परीक्षा परिणाम 57 फीसदी, बीकॉम का 70 फीसदी जबकि बीएससी का पास प्रतिशत सबसे कम 49.95 फीसदी रहा है।

bihar results

कोरोना संकट में हुई थी पहली परीक्षा

कोरोना संकट के बावजूद यूनिवर्सिटी की ओर से ये परीक्षा आयोजित की गई थी। यूनिवर्सिटी ने हजारों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर के 134 परीक्षा केंद्रों में एसओपी के तहत इंतजाम किए। परीक्षाएं 17 अगस्त से 20 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम आज आया है।