newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मानसिक सामाजिक चिंताओं से निपटने में छात्रों की मदद करेगा एनसीईआरटी

एनसीईआरटी के विशेषज्ञ एवं अधिकारी छात्रों से लाइव जुड़कर उनकी मानसिक सामाजिक चिंताओं से निपटने में छात्रों की मदद करेंगे। विभिन्न आनलाईन चैनल्स के माध्यम से एनसीईआरटी के विशेषज्ञ देश भर में कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली। एनसीईआरटी के विशेषज्ञ एवं अधिकारी छात्रों से लाइव जुड़कर उनकी मानसिक सामाजिक चिंताओं से निपटने में छात्रों की मदद करेंगे। विभिन्न आनलाईन चैनल्स के माध्यम से एनसीईआरटी के विशेषज्ञ देश भर में कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। अब जब देश में विभिन्न राज्यों ने स्कूल खोलना शुरू कर दिया है। ऐसे में एनसीईआरटी का कहना है हम चाहते हैं कि कोविड से निपटने में मदद छात्रों की मदद करें। छात्र सुरक्षित रहें और विशेषज्ञों के साथ निशुल्क में लाइव बातचीत करें और देखें। एनसीईआरटी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और पीएम ई विद्या डीटीएच टीवी चैनल से कक्षा 6 और 11 के छात्र जुड़ सकते हैं। छात्र यहां अपनी मानसिक सामाजिक चिंताओं का समाधान हासिल कर सकते हैं।

ncert

एनसीईआरटी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को विशेषज्ञों के साथ लाइव चर्चा की जा सकती है। छात्र टोल फ्री नंबरों 8800440559, 8448440632 पर विशेषज्ञों से बातचीत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए ने दिल्ली के स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू करने की इजाजत दे दी है। यह अनुमति सभी कक्षाओं के लिए है। हालांकि इस दौरान स्कूलों को कोरोना से बचाओ हेतु तय किए गए सभी प्रोटोकॉल लागू करने होंगे।

देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद दिल्ली की ही तरह कई अन्य राज्यों में स्कूल खुलना प्रारंभ हो गए हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में यह प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

tamilnadu students

स्कूल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं की स्कूल रिओपनिंग के दौरान कक्षा में छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। ऐसे सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं जिनसे की संक्रमण न फैल सके। स्कूलों में फिलहाल छात्रों को अपना खाना, पीने का पानी, पुस्तकें और स्टेशनरी आदि साझा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही सभी विभिन्न राज्यों में स्कूल पहुंच रहे छात्रों को अपने साथ कोरोना रोकथाम संबंधी किट भी रखनी होगी। इसमें फेस मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने, फेस शील्ड आदि शामिल हैं।