newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन : इग्नू के छात्र कर सकेंगे असाइनमेंट ऑनलाइन जमा, स्टूडेंट ऐप्प पर दिया अपडेट

देशभर में कोरोनावायरस के कहर के चलते लॉकडाउन हुआ है। जिससे शैक्षणिक कार्य बाधित हुए है। इग्नू ने छात्रों को जून 2020 टर्म-ईंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने को कहा है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के कहर के चलते लॉकडाउन हुआ है। जिससे शैक्षणिक कार्य बाधित हुए है। इग्नू ने छात्रों को जून 2020 टर्म-ईंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने को कहा है। विश्वविद्यालय की ओर से इन असाइनमेंट के सम्बन्ध में एक अपेडट सोशल मीडिया पर जारी किया है।

IGNOU

दरअसल, इग्नू ने 6 अप्रैल 2020 को अपने स्टूडेट हेल्प सोशल मीडिया एकाउंट पर एक अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक कोलकाता रीजनल सेंटर के छात्र अपने हैड-रिटेन असाइनमेंट की स्कैन की गयी कॉपियों को जारी की गई ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं।

ईमेल आईडी [email protected] है। जिसके जरिये छात्र अपने हैड-रिटेन असाइनमेंट की स्कैन की गयी कॉपियों को मेल कर सकते हैं।

students 1

इसके अलावा इग्नू ने अपने अपडेट में कहा है कि कोलकाता रीजन के अलावा भी बाकी सभी रीजनल सेंटर्स के लिए अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इग्नू के स्टूडेंट ऐप्प का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया गया है। अपडेटेड वर्जन ऐप्प को प्ले-स्टोर से या विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्टूडेंट जोन में इग्नू मोबाइल ऐप्प लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।