newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JKBOSE 12th Result 2023 Declared: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

JKBOSE 12th Result 2023 Declared: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत जिन उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा दी थी उनके परिणाम घोषित हो चुके हैं ऐसे में छात्र-छात्राएं जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in https पर क्लिक करें। यहां आपको अपने परिणाम मिल जाएंगे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पिछले साल लागू यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर 2023 के तहत केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बारहवीं कक्षा के छात्रों का पहला शैक्षणिक सत्र शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा परिणाम घोषित करने के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हो गए है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत जिन उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा दी थी उनके परिणाम घोषित हो चुके हैं ऐसे में छात्र-छात्राएं जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in https पर क्लिक करें। यहां आपको अपने परिणाम मिल जाएंगे।

लड़कियों ने मारी बाजी-

इस बार जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के बारहवीं के रिजल्ट की बात करें तो इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार लड़कियों का परिणाम लड़कों से ज्यादा अच्छा रहा है। इस बार जहां लड़कें 61 प्रतिशत पास हुए वही लड़कियां 68 प्रतिशत पास हुई है। इस बार बारहवीं के परीक्षा में कुल 1,27,636 छात्रों का नाम रजिस्टर्ड हुआ था। जिसमें 40045 फीसदी लोगों ने पास किया है। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले ज्यादा प्रतिशत हासिल करके फिर से बाजी मार ली है। अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कैसे करें रिजल्ट चेक-

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in https हैं।
  • इस वेबसाइट पर जाकर रिज्लट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालें, रोल नंबर डालते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।
  • इस रिजल्ट का आप प्रिंट आउट निकाल लें ताकि आपको बाद में काम आ सके।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई-

वहीं छात्रों को बधाई देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिखा ‘जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं कक्षा की वार्षिक नियमित परीक्षा-2023 उत्तीर्ण करने वाले #छात्रों को हार्दिक #साथ ही बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य की भी कामना की है।’