newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित, देखें कैसे उम्मीदवार करें अपना परिणाम चेक

JEE Main Result 2023: आप रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और अपनी बेसिक जानकारी को भरकर अपना परिणाम देखें।

नई दिल्ली। जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं के लिए खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। अगर आपने भी जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा में हिस्सा लिया था तो आप भी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आप रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और अपनी बेसिक जानकारी को भरकर अपना परिणाम देखें। रिजल्ट देखने के लिए छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दोनों का होना जरूरी है।

JEE

 जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की भी जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट के साथ-साथ जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की भी जारी की है, जिससे छात्र अपने उत्तरों की भी जांच कर सकते हैं और त्रुटि होने पर संशोधन का आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आपत्तियों के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की गई है। बता दें कि जेईई मेन सेशन- 2 की परीक्षा का आयोजन 06 से 15 अप्रैल 2023 के बीच हुआ था। परीक्षा में  9.4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। अब इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र ही जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में बैठ पाएंगे।

JEE1

कैसे करें अपना रिजल्ट चेक

1. सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर आपको जेईई मेन रिजल्ट, सेशन-2  2023 का एक लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद उम्मीदवार अपना डेट ऑफ बर्थ, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरे।
4. डिटेल भरने के साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक हार्ट कॉपी भी निकाल लें।